Oppo Company Job Vacancy 2025 | Oppo Company Noida Job | ITI Job in Noida

Company Name :- Oppo Mobiles India Pvt Ltd

अभी मोबाइल बनाने वाली कंपनी में जॉब भर्ती चालू है, उस कंपनी का नाम Oppo Mobiles India Pvt Ltd है Noida, Uttar Pradesh में स्थित है। अभी आईटीआई के सभी ट्रेड के लिए भर्ती निकली है, जिसके लिए आयु सिमा 18 से 28 वर्ष के बिच होना चाहिए।

अभी जो यह जॉब भर्ती निकली है, उसमें के लिए आपके पास ITI Pass Out का होना चाहिए। इस जॉब के लिए आपको कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होना होगा। चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर सैलरी तय किया जायेगा उसके बाद एक पोस्ट पर जॉइनिंग दी जाएगी।

यदि आप इस कैंपस प्लेसमेंट में जाना चाहते है, तो इसके लिए आपको K.D. PVT ITI Siwan Bihar At- Phulwaria, Post- Dhanauti Math, Siwan, Bihar नामक जगह पर कैम्पस प्लेसमेंट में जाना होगा दिनाक 18th August 2025 को समय 09:00 AM बजे आप सभी जरुरी दस्तावेज लेकर जा सकते है, यदि आप आप Oppo Company Noida Job करना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारी पूरी पढ़ें।

Oppo Mobiles India Pvt Ltd Company Information

Oppo Mobiles India Pvt. Ltd. की स्थापना 23 नवंबर 2013 को हुई थी। यह चीन की प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo की भारतीय सहायक कंपनी है, जो अब भारत में अपने संचालन को स्वतंत्र रूप से प्रबंधित करती है। वर्तमान में कंपनी के निदेशक मंडल में राकेश भारद्वाज (Whole-Time Director, 23 जनवरी 2025 से), चाओ झोउ (Director, 17 अप्रैल 2020 से) और गेंग टोंगले (Whole-Time Director, 23 मई 2022 से) शामिल हैं, जबकि मोहिंदर सिंह मलिक, ली बिंगझोंग और यी वांग पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं।
Oppo Mobiles India मुख्य रूप से स्मार्टफोन और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स का मैन्युफैक्चरिंग एवं मार्केटिंग करती है, खासकर Make in India के तहत। इसके प्रमुख उत्पादों में A-Series, F-Series और Reno सीरीज़ के स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद शामिल हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड और हेड ऑफिस हरियाणा के गुरुग्राम, DLF Cyber City, Tower B, Building No. 8 की 5वीं मंज़िल पर स्थित है।
भारत में इसका प्रमुख विनिर्माण केंद्र उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित “Superfactory” है, जो लगभग 110 एकड़ में फैला हुआ है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी तथा ऑटोमैटिक प्रोसेस है। इस फैक्ट्री में हर 3 सेकंड में एक स्मार्टफोन तैयार होता है, जिसमें Surface Mount Technology (SMT), असेंबली, स्टोरेज और सप्लाई वेयरहाउस जैसी आधुनिक सुविधाएँ मौजूद हैं। यहाँ 10,000 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं, और पीक सीज़न में यह प्लांट प्रति माह लगभग 60 लाख स्मार्टफोन बनाने की क्षमता रखता है। यही कारण है कि Oppo Company Noida Job खोजने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण रोजगार केंद्र है।
इस सुपरफैक्ट्री को National Geographic के डॉक्यूमेंट्री में भी दिखाया गया है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फिलहाल यही Oppo India का एकमात्र बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। उत्तर प्रदेश, जो अब इलेक्ट्रॉनिक्स हब के रूप में उभर रहा है, देश के कुल मोबाइल फोन प्रोडक्शन का लगभग 55% योगदान देता है। Oppo सहित कई बड़ी कंपनियों ने यहाँ लगभग ₹4,000 करोड़ का निवेश किया है, जिससे Oppo Company Job Vacancy के अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं।

Oppo Company Noida Job Vacancy 2025 Basic Details

Job Location :- Noida, Uttar Pradesh

Duty Time :- 8 Hours + OT

Experience :- Freshers

Position :- Trainee

Required Eligible for Oppo Company Job Vacancy 2025

Qualification :- ITI Pass Out ( All Trades )

Gender :- Only Male Candidate

Age Limit :- 18 to 28 Years

Selection Process :- Written Test & Interview (Documents Verification)

Oppo Company Salary Details :-

Oppo Company में ITI पास आउट उम्मीदवारों की बेसिक सैलरी ₹12,100 है। इसके अलावा अटेंडेंस रिवॉर्ड ₹2,000 मिलता है, जिससे 8 घंटे की शिफ्ट के लिए कुल वेतन ₹14,100 हो जाता है। ओवरटाइम के लिए ₹140 प्रति घंटा, DBT (₹1,500) और नाइट अलाउंस ₹50 अतिरिक्त मिलता है। इस तरह 12 घंटे काम करने पर मासिक वेतन लगभग ₹28,660 बन जाता है।

विवरण (Particulars)राशि (₹)
Basic Salary₹12,100 तक
Attendance Reward₹2,000
Total (8 Hrs)₹14,100
Overtime (OT)₹140 / घंटा
DBT₹1,500
Night Allowance₹50
Monthly Salary (12 Hrs)₹28,660

Oppo Company Job Vacancy 2025  | Oppo Company Noida Job Vacanacy | ITI Job in Noida

Required Documents For Oppo Company Noida Job Vacancy
  1. Resume
  2. 10th Marksheet & 12th Marksheet
  3. ITI Marksheet & Certificate
  4. Aadhar Card & Pan Card
  5. Passport Size Photo
  6. अपने साथ सभी Documents की ओरिजिनल एवं सभी की फोटोकॉपी साथ लेकर जाने है कैंपस प्लेसमेंट में।
Important Links
Latest Govt JobsGovt Jobs
Latest Job RecruitmentClick Here
ITI Campus PlacementClick Here
✅ InstagramClick Here
✅ FacebookClick Here
ITI Latest Job VacancyClick Here

Oppo Company Job Vacancy Campus Placement Details :-

  • Date :- 18th August 2025
  • Time :- 09:00 PM
  • Venue :- K.D. PVT ITI Siwan Bihar At- Phulwaria, Post- Dhanauti Math, Siwan, Bihar

यह जानकारी (For More Details) Facebook की ऑफिसियल पोस्ट पर आधारित है।

Note :- इस कैंपस प्लेसमेंट में जाने से पहले ओफ्फिकल नोटिफिकेशन को देखे । और यह जॉब बिल्कुल फ्री है इसलिए आप किसी भी व्यक्ति को पैसे ना दे और ओफ्फिकल नोटिफिकेशन पर दिए फ़ोन नंबर पर कॉल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच है, अगर आपके कैंपस प्लेसमेंट की तारीख खत्म हो गई है तो कॉल न करें

Conclusion :-

अगर आप एक ITI पास उम्मीदवार हैं और एक अच्छे सैलरी वाली नौकरी की तलाश में हैं, तो Oppo Company Job Vacancy आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। नोएडा में स्थित Oppo का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट आधुनिक सुविधाओं और बेहतर कार्य वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां Oppo Company Noida Job पाने के लिए आपको केवल निर्धारित तिथि पर कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेना है और आवश्यक दस्तावेज लेकर सही समय से पहुंचना होगा।

Rohit Kumar

नमस्कार! मेरा नाम रोहित कुमार है। मैं इस वेबसाइट का संस्थापक, लेखक और यूट्यूबर हूँ। मेरा उद्देश्य है कि हर युवा को नौकरी से जुड़ी सही और निःशुल्क जानकारी एक ही स्थान पर आसानी से मिल सके।

Leave a Reply

Discover more from Job Place

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading