Delfingen India Pvt Ltd Job Vacancy 2025 For ITI Pass Out

अभी Delfingen India Pvt Ltd Job Vacancy 2025 के लिए आपके पास योग्यता ITI Pass Out होना चाहिए, और आपकी आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बिच होना चाहिए Delfingen India Pvt Ltd Company Job Vacancy के लिए, आपको इंटरव्यू देने जाना पड़ेगा Maa Mangla Pvt ITI Gaya नामक जगह पर। Delfingen India Pvt Ltd Job Vacancy के लिए निचे जानकारी दी गई है।

Company Name :- Delfingen India Pvt Ltd

Delfingen India Pvt Ltd Company Information

Delfingen India Pvt Ltd. कंपनी की शुरुआत 29 मई 1991 को हुई थी और यह कंपनी Delfingen Group (France) की सहायक (subsidiary) कंपनी है।

Delfingen India Pvt Ltd. कंपनी क्या प्रोडक्ट बनती है ?

डेल्फिंगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक ऑटोमोटिव आपूर्तिकर्ता है जो ऑटोमोबाइल के लिए सुरक्षा और रूटिंग प्रणालियों का निर्माण करती है, जिसमें वायरिंग हार्नेस प्रोटेक्शन और ट्यूब/होज़ प्रोटेक्शन, तसेच इंसुलेशन स्लीविंग और असेंबली सर्विसेज शामिल हैं।

Delfingen India Pvt Ltd कंपनी की भारत में लोकेशन और प्लांट कहाँ – कहाँ पर है ?

भारत में Delfingen के कम से कम 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और 1 ऑफिस हैं :-

  1. Pune, Maharashtra (मैन्युफैक्चरिंग प्लांट)
  2. Chennai, Tamil Nadu (मैन्युफैक्चरिंग प्लांट)
  3. चेन्नई वाला प्लांट 2017 में नया बड़ा प्लांट शुरू किया गया
  4. नई दिल्ली (Jasola) – सेल्स/ऑफिस एड्रेस

👉 यानी भारत में 2 प्रोडक्शन यूनिट्स + 1 सेल्स ऑफिस हैं।

👉 अभी चेन्नई वाले प्लांट के लिए जॉब भर्ती निकली हुई है।

Delfingen India Pvt Ltd Job Vacancy 2025 Basic Details

Location :- Indospace Industrial Park, Kandigai, Oragadam, Chennai (Tamil Nadu)

Gender :- Male / Female Both Candidate

Role :- Associated With Career Tree

Industry Type :- Auto Components

Age Limit :- 18 to 32 Years

Over Time :- Available

Required Qualification for Delfingen India Pvt Ltd Company Job Vacancy 2025

अभी जो यह Delfingen India Pvt Ltd Job Vacancy निकली है इसके लिए आपके पास योग्यता आईटीआई पास आउट होने चाहिए किसी भी ट्रेड से। और आपकी आयु सिमा 18 से 32 के बिच होना चाहिए।

  • ITI Pass Out (All Trade)
Salary & Other Benefits Details
  • Work Time :- 8 Hours Shift
  • Salary :- Rs. 17,468/- to 18,476/- Pm
  • Over time – Rs.132/- Hours

Other Benefits :-

  • Attendance Bonus: ₹1000 per month
  • Canteen Facility: Available at subsidized rates
  • Transport Facility: Free of Cost
  • Accommodation: Self-arranged
  • अधिक जानकारी के लिए ओफ्फिकल नोटिफिकेशन को देखे, लिंक निचे दिया गया है।
Required Documents :-

इस कैंपस प्लेसमेंट के लिए कौन – कौन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी उन सभी डाक्यूमेंट्स का नाम निचे लिखा गया है।

  1. Latest Resume
  2. 10th Marksheet & 12th Marksheet
  3. ITI Marksheet & Certificate
  4. Passport Size Photographs
  5. Aadhar Card & Pen Card
  6. Bank Passbook
  7. अपने साथ सभी Documents की ओरिजिनल एवं सभी की फोटोकॉपी साथ लेकर जाने है इंटरव्यू में।

Delfingen India Pvt Ltd Job Vacancy के लिए आपको इंटरव्यू देने जाना पड़ेगा , सेलेक्शन प्रोसेस Written Test एंड Interview होगा।

Important Links
Latest Govt JobsGovt Jobs
Latest Job RecruitmentClick Here
ITI Campus PlacementClick Here
✅ InstagramClick Here
✅ FacebookClick Here
ITI Latest Job VacancyClick Here

How to Apply Delfingen India Pvt Ltd Job Vacancy

आपको इस जॉब के लिए कैंपस प्लेसमेंट में जाना पड़ेगा, निचे दिए गए लुकेशन पर लेकिन टाइम और डेट को ध्यान दीजियेगा।

  • Date :- 27th September 2025
  • Time :- 10:00 Am
  • Venue :- माँ मंगला प्रा. आई.टी.आई. घुघरीटांड़, राजकीय पॉलिटेक्निक के पास, गया-बोधगया रोड, गया

यह जानकारी (For More Details) Facebook की ऑफिसियल पोस्ट पर आधारित है।

Note :- यह जॉब बिल्कुल फ्री है इसलिए आप किसी भी व्यक्ति को पैसे ना दे। और ओफ्फिकल नोटिफिकेशन पर दिए फ़ोन नंबर पर कॉल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच है। अगर आपके इंटरव्यू की तारीख खत्म हो गई है तो कॉल न करें।

Conclusion :-

अगर आप ITI Pass out उम्मीदवार हैं और ऑटोमोबाइल सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। Delfingen India Pvt Ltd Company Job Vacancy 2025 में फ्रेशर्स को भी नौकरी का अवसर दिया जा रहा है, जहाँ आपको न केवल अच्छी सैलरी मिलेगी बल्कि कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ जैसे ट्रांसपोर्टेशन, कैंटीन और मेडिकल इंश्योरेंस भी मिलेंगे।

ध्यान रहे कि यह भर्ती बिल्कुल फ्री है, इसलिए किसी भी बिचौलिए या एजेंट को पैसे न दें। सीधे कंपनी के अधिकृतओफ्फिकल नोटिफिकेशन पर दिए गए नंबर कॉल कर के आप इंटरव्यू में जा सकते हो। Delfingen India Pvt Ltd Job Vacancy के लिए और एक ऑटोमोबाइल कंपनी में जॉब पा सकते है।

Rohit Kumar

नमस्कार! मेरा नाम रोहित कुमार है। मैं इस वेबसाइट का संस्थापक, लेखक और यूट्यूबर हूँ। मेरा उद्देश्य है कि हर युवा को नौकरी से जुड़ी सही और निःशुल्क जानकारी एक ही स्थान पर आसानी से मिल सके।

Leave a Reply

Discover more from Job Place

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading