JBM Auto Ltd Job Vacancy 2025 | JBM Company Job ITI | ITI Campus Placement

अभी JBM Auto Ltd Job Vacancy 2025 के लिए आपके पास योग्यता ITI Pass Out होना चाहिए । और आपकी आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बिच होना चाहिए JBM Company Job ITI के लिए, आपको कैंपस प्लेसमेंट में जाना पड़ेगा Government ITI Julana (Jind), Haryana नामक जगह पर। इस जॉब के लिए निचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़े।

Company Name :- JBM Auto Ltd

JBM Auto Ltd Company Information

अगर बात करे की JBM Auto Ltd कम्पनी की शुरुआत कब हुई तो 1990 में फ़रीदाबाद (हरियाणा) में कंपनी की शुरुआत हुई, जहाँ कंपनी ने सबसे पहले Tools, Dies और Moulds बनाने का काम शुरू किया था और कुछ ही वर्षों बाद कंपनी 1993 में अपनी प्रेस-शॉप स्थापित की और sheet-metal components व welded sub-assemblies का उत्पादन शुरू किया, ताकि ऑटो उद्योग की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा किया जा सके। इसके बाद 1994 में JBM ने अपना पहला पब्लिक इश्यू जारी किया और धीरे-धीरे कंपनी का विस्तार बढ़ता गया। साल 2005 में कंपनी ने अपना नाम बदलकर JBM Auto Ltd कर लिया, जो पहले JBM Auto Components Ltd के नाम से जानी जाती थी। आज वह JBM Auto भारत की प्रमुख ऑटो-मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है।

JBM Auto Ltd कंपनी कितने प्रकार के ऑटो कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग करती है?

कंपोनेंट का प्रकारविवरण / उदाहरण
Sheet Metal Components, Assemblies & Sub AssembliesBody-in-white (BIW) पार्ट्स, स्किन पैनल्स (doors, roofs, bumpers, fenders, panels), स्टैम्प्ड पार्ट्स
Structural / Body & Chassis-Level ComponentsChassis systems, suspension systems (axles, twist beams, lower control arms), sub-frames, cross-car beams, floor parts, upper-body parts, pillars, roof headers, oil-pan assemblies
Safety Critical Components & AssembliesPedal boxes, exhaust systems, fuel tanks, air tanks, cowl assemblies, reinforced structural parts
Tooling, Dies & MouldsTools, dies, moulds ( कंपनी की Tool Room division द्वारा तैयार किए जाते हैं।)
High-Level Assemblies & Welded Sub-AssembliesComplex assemblies, welded sub-assemblies, robotic welding assemblies, integrated module assemblies
Multi Segment Vehicle ComponentsPassenger vehicles, commercial vehicles, farm equipment, construction equipment आदि के लिए auto components सप्लाई।

JBM Auto Ltd कंपनी की भारत में लोकेशन और प्लांट कहाँ – कहाँ पर है ?

JBM Auto Ltd के भारत में कई राज्यों के शहरों में फैक्ट्रीज़ (प्लांट) मौजूद हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस और पहला प्लांट हरियाणा के फ़रीदाबाद में है, जहाँ से इस कंपनी की शुरुआत भी हुई थी। महाराष्ट्र के नासिक (सतपुर MIDC) में इसका दूसरा प्लांट स्थित है, जबकि गुजरात के अहमदाबाद के पास सानंद में तीसरा प्लांट चलता है। और मध्य प्रदेश के इंदौर के पिथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनी के चौथे और छठे नंबर के प्लांट मौजूद हैं, जो ऑटो कंपोनेंट्स तैयार करते हैं इसके अलावा राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी/पथरेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में JBM का पाँचवाँ प्लांट स्थित है। महाराष्ट्र के पुणे (चाकन MIDC और MVML वेंडर पार्क) में कंपनी के सातवें और आठवें प्लांट में असेंबली और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग होती है। इसके अलावा तमिलनाडु में भी JBM कंपनी की प्लांट उपस्थिति है चेन्नई के पास चेंगलपट्टू के M.M. नगर में Ford Suppliers Park के भीतर एक प्लांट है, और ओरगदम/श्रीपेरंबुदूर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक और फैक्ट्री चलती है, जहाँ शीट-मेटल और अन्य असेंबलीज़ बनाई जाती हैं। कुल मिलाकर, JBM Auto देश के प्रमुख ऑटोमोटिव क्लस्टर्स में व्यापक रूप से स्थापित है और अभी जो यह भर्ती JBM Auto Ltd Job Vacancy निकली हुए है खरखोदा हरियाणा वाले प्लांट के लिए निकली हुए है।

JBM Auto Ltd Job Vacancy 2025 Basic Details

Location :- Kharkhoda, Haryana.

Industry Type :- Auto Components

Age Limit :- 18 to 33 Years

Duty Time :- 08 hours

Required Qualification for JBM Auto Ltd Job Vacancy

अभी जो यह भर्ती निकली है इसके लिए आपके पास योग्यता आईटीआई (ALL Trade Allowed) पास आउट होने चाहिए और आपकी आयु सिमा 18 से 33 वर्षों के बिच होना चाहिए।

Qualification :- ITI Pass Out (ALL Trade )

Salary & Other Benefits Details

  • स्टाइपेंड: लगभग 13,500 रुपये प्रतिमाह (जिसमें 1,500 रुपये सरकार की DBT स्कीम से)

Other Benefits :-

  • सब्सिडाइज्ड कैन्टीन, मेडिकल और बस सुविधा कंपनी द्वारा ।
  • अधिक जानकारी के लिए ओफ्फिकल नोटिफिकेशन को देखे, लिंक निचे दिया गया है।

Required Documents for JBM Company Job ITI :-

इस कैंपस प्लेसमेंट के लिए कौन – कौन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी उन सभी डाक्यूमेंट्स का नाम निचे लिखा गया है।

  1. Latest Resume
  2. 10th Marksheet & 12th Marksheet
  3. ITI Marksheet & Certificate
  4. Passport Size Photographs
  5. Aadhar Card & Pen Card
  6. Bank Passbook
  7. अपने साथ सभी Documents की ओरिजिनल एवं सभी की फोटोकॉपी साथ लेकर जाने है इंटरव्यू में।
Important Links
Latest Govt JobsGovt Jobs
Latest Job RecruitmentClick Here
ITI Campus PlacementClick Here
✅ InstagramClick Here
✅ FacebookClick Here
ITI Latest Job VacancyClick Here

JBM Auto Ltd कंपनी में जॉब के लिए आपको कैंपस प्लेसमेंट अटेंड करना पड़ेगा , सेलेक्शन प्रोसेस Written Test एंड Interview होगा।

JBM Auto Ltd Job Vacancy | JBM Company Job ITI | ITI Campus Placement

How to Apply JBM Auto Ltd Job Vacancy 2025

आपको इस जॉब के लिए कैंपस प्लेसमेंट में जाना पड़ेगा, निचे दिए गए लुकेशन पर लेकिन टाइम और डेट को ध्यान दीजियेगा।

  • Date :- 12 December 2025
  • Time :- 11:00 Am
  • Venue :- Government ITI Julana (Jind), Haryana

यह जानकारी (For More Details) Click Here की ऑफिसियल पोस्ट पर आधारित है।

Note :-

  • यह मौका केवल ITI पास लड़कियों के लिए है, उम्र 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए।
  • यह जॉब बिल्कुल फ्री है इसलिए आप किसी भी व्यक्ति को पैसे ना दे। और ओफ्फिकल नोटिफिकेशन पर दिए फ़ोन नंबर पर कॉल का समय सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे के बीच है। अगर आपके इंटरव्यू की तारीख खत्म हो गई है तो कॉल न करें।
Conclusion :-

अगर आप ITI Pass Out उम्मीदवार हैं और ऑटोमोबाइल सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है, JBM Auto Ltd Job Vacancy 2025 में फ्रेशर्स को भी नौकरी का अवसर दिया जा रहा है, जहाँ आपको न केवल अच्छी सैलरी मिलेगी बल्कि कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ जैसे कैंटीन और मेडिकल इंश्योरेंस भी मिलेंगे।

ध्यान रहे कि यह भर्ती बिल्कुल फ्री है, इसलिए किसी भी बिचौलिए या एजेंट को पैसे न दें। सीधे कंपनी के अधिकृतओफ्फिकल नोटिफिकेशन पर दिए गए नंबर कॉल कर के आप इंटरव्यू में जा सकते हो। JBM Company Job ITI के लिए और एक ऑटोमोबाइल कंपनी में जॉब पा सकते है।

Leave a Reply

Discover more from Job Place

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading