Maruti Suzuki Gujarat Plant Vacancy 2026: अभी जो यह भर्ती निकली है। इसके लिए उम्मीदवार की योग्यता ITI Pass-out रहने चाहिए और अभी केवल पुरुष के लिए Maruti Suzuki EV Plant Job Vacancy निकली है।
Some Information About Maruti Suzuki India Limited, Hansalpur, Gujarat.
Maruti Suzuki India Limited Hansalpur, Gujarat कंपनी का नाम पहले सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) था।
सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) की स्थापना 31 मार्च, 2014 को सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (जापान) की 100% सहायक कंपनी के रूप में हुई थी। और इस प्लांट में कार बने की शुरुआत 1 फरवरी, 2017 को शुरू किया था।
जनवरी 2026 तक की जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) और सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) अब दो अलग कंपनियां नहीं हैं। 1 दिसंबर, 2025 से सुजुकी मोटर गुजरात का मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में पूरी तरह से विलय (Merger) हो चुका है।
इस विलय के बाद मारुति की अधिकृत शेयर पूंजी ₹15,000 करोड़ बढ़ गई है। और कुछ स्रोतों के अनुसार, यह विलय 1 अप्रैल, 2025 की ‘अपॉइंटेड डेट’ (Appointed Date) से प्रभावी माना गया है, हालांकि कानूनी प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2025 को पूरी हुई।
Maruti Suzuki India Limited कंपनी का ये प्लांट हंसलपुर, गुजरात में स्थित है। आप इस कंपनी में जॉब करना चाहते है तो आप इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेना पड़ेगा। अभी Apprentice / FTC के लिए भर्ती निकली हुए है, अभी ये ITI College में Campus Placement लगया जा रहा है, और इसमें अभी कुल 4 मुख्य कार असेंबली लाइन्स और पावरट्रेन सुविधाएं है।
- प्लांट A: फरवरी 2017 में शुरू हुआ। (लगभग 2.5 लाख कारें को बनाने की क्षमता सालाना है।)
- प्लांट B: जनवरी 2019 में शुरू हुआ। (लगभग 2.5 लाख कारें को बनाने की क्षमता सालाना है।)
- प्लांट C: अप्रैल 2021 में शुरू हुआ। (लगभग 2.5 लाख कारें को बनाने की क्षमता सालाना है।)
- EV प्लांट (चौथी लाइन): अगस्त 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष रूप से शुरू किया गया।
- पावरट्रेन प्लांट: यहाँ इंजन और ट्रांसमिशन (Powertrain) बनाने के लिए अलग यूनिट्स हैं, जिनकी क्षमता अब असेंबली लाइन्स के बराबर (7.5 लाख+ यूनिट्स) है।
Maruti Suzuki Gujarat Plant में कौन – कौन से कार के मॉडल (Models Produced) बनते है ?
- बलेनो (Baleno): प्लांट A में यहाँ बनने वाला पहला मॉडल था।
- स्विफ्ट (Swift): प्लांट B में मुख्य रूप से बनाई जाती है।
- डिज़ायर (Dzire): प्लांट C और B दोनों में उत्पादन होता है।
- फ्रोंक्स (Fronx): इसका उत्पादन यहाँ बड़े स्तर पर होता है; यहाँ तक कि 30 लाखवीं कार फ्रोंक्स ही थी।
- e VITARA (Electric): अगस्त 2025 से यहाँ मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV का उत्पादन शुरू हो चुका है।
अब जानते है की Maruti Suzuki Gujarat Plant Vacancy के बारे में नीचे दिए हुए जानकारी को अच्छे से पढ़े।
Maruti Suzuki India Limited Gujarat Campus Placement Basic Details –
- Position :- Apprentice & FTC ( 1 Years Both )
- Job Location :- Hansalpur, Gujarat
- Gender :- Only Male Candidate
- Age Limit :- 18 to 26 Years
Required Qualification For Maruti Suzuki EV Plant Job Vacancy 2026
Qualification :-
- ITI Pass in Relevant Trades
- Minimum 40% in SSC (10th Std.)
- Minimum 50% in ITI
Relevant Trades :- Fitter, Diesel Mechanic, Motor Mechanic, Turner, Machinist, Welder, Electrician, Tool & Die Maker, PPO, COE (Automobile), Tractor Mechanic, Painter General, Wireman, Electronics Mechanic & Sheet Metal Worker, etc.
Required Documents For Maruti Suzuki India Limited Gujarat Campus Placement 2026
इस कैंपस प्लेसमेंट के लिए कौन – कौन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी उन सभी डाक्यूमेंट्स का नाम निचे लिखा गया है।
- Resume
- Passport-Size Photo
- 10th Marksheet
- 12th Marksheet
- ITI Marksheet & Certificate
- Aadhar Card and Pan Card
- अपने साथ सभी Documents की ओरिजिनल एवं सभी की फोटोकॉपी साथ लेकर जाने है कैंपस प्लेसमेंट में।
Selection Process :- Written Test and Interview
Salary And Other benefits :-
- Apprentice – Monthly INR 19,500/- pm
- FTC – Monthly (CTC) INR 25,300/- pm
Other benefits :- Subsidies Meal, Uniforms, Safety Shoes, GPA, Medical Claim, PPEs at company cost.
| Important Links | |
|---|---|
| Latest Govt Jobs | Govt Jobs |
| ITI Latest Job Vacancy | Click Here |
| ITI Campus Placement | Click Here |
| ✅ Instagram:- | Click Here |
| Click Here | |
Maruti Suzuki Gujarat Plant Vacancy 2026 Details :-
Note :-
- कैंपस प्लेसमेंट में जाने से पहले ओफ्फिकल नोटिफिकेशन को देखे।
- यह जॉब बिल्कुल फ्री है इसलिए आप किसी भी व्यक्ति को पैसे ना दे और ओफ्फिकल नोटिफिकेशन पर दिए फ़ोन नंबर पर कॉल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच है, अगर आपके कैंपस प्लेसमेंट की तारीख खत्म हो गई है तो कॉल न करें।
Date :- 12th January 2026
Venue :- Govt ITI Ballia, Uttar Pradesh
यह जानकारी (For More Details) Facebook की ऑफिसियल पोस्ट पर आधारित है।
Conclusion
Maruti Suzuki India Limited Gujarat Campus Placement 2026: अभी जो ये भर्ती निकली है। ITI Pass-out के लिए हैं। और ये भर्ती ITI Campus Placement के द्वारा सेलेक्सन किया जायेगा।

