NBC Bearings Job Vacancy 2026

अभी NBC Bearings Job Vacancy 2026 के लिए आपके पास योग्यता ITI Pass Out होना चाहिए । अभी ये जॉब केवल ITI Pass Out वालो के लिए निकली हुई है। NBC Jaipur Job Vacancy For Freshers के लिए, आपको कैंपस प्लेसमेंट में जाना पड़ेगा Gurukul Industrial Training Institute, Mangalam City, Kalwad Road, Jaipur नामक जगह पर। इस जॉब के लिए निचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़े।

NBC Bearings Job Vacancy 2026 | NBC Jaipur Job Vacancy For Freshers | NBC Jaipur Vacancy

Company Name :- NBC Bearings, Jaipur, Rajasthan

NBC Bearings company profile and Vacancy

NBC Bearings कंपनी की शुरुआत वर्ष 1946 में श्री बी. एम. बिरला के द्वारा जयपुर, राजस्थान (भारत) में की गई। NBC Bearings दरअसल नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (NEI) का प्रमुख बेयरिंग ब्रांड है। कंपनी का मुख्यालय (Headquarters) जयपुर, राजस्थान में स्थित है। NBC Bearings, सीके बिरला ग्रुप (CK Birla Group) का हिस्सा है और यह ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल व अन्य क्षेत्रों के लिए बेयरिंग निर्माण में एक अग्रणी भारतीय ब्रांड के रूप में जानी जाती है।

NBC Bearings कंपनी की भारत में लोकेशन और प्लांट कहाँ – कहाँ पर है ?

NBC Bearings की 5 प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें जयपुर (राजस्थान), बाग़रू (राजस्थान) जो जयपुर जिले के पास स्थित एक अपेक्षाकृत नया प्लांट है, और निवाई (राजस्थान) शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी का एक आधुनिक प्लांट मानेसर (हरियाणा) में तथा एक अन्य प्रमुख यूनिट सावली, वडोदरा (गुजरात) में स्थित है। इन सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के माध्यम से NBC Bearings देश-विदेश की ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल जरूरतों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बेयरिंग्स का उत्पादन करती है।

  • Jaipur (Rajasthan)
  • Bagru (Rajasthan) near Jaipur district (newer plant).
  • Newai (Rajasthan)
  • Manesar (Haryana)
  • Savli (Vadodara, Gujarat)

अभी जो यह जॉब भर्ती निकली है, वह NBC Jaipur Vacancy के अंतर्गत NBC Bearings के जयपुर (राजस्थान) स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए निकाली गई है। यह भर्ती विशेष रूप से जयपुर प्लांट में कार्य करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मैका है, जहाँ कंपनी द्वारा बेयरिंग निर्माण से संबंधित विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ की जा रही हैं।

NBC Bearings Job Vacancy 2026 Basic Details

Job Location :- Jaipur, Rajasthan

Experience :- Freshers can apply

Position :- Trainee (Apprentice)

Type Of Bearings manufacturer :- Automotive, Industrial, Railway, Aerospace etc.

Important Links
Latest Govt JobsGovt Jobs
Latest Job RecruitmentClick Here
ITI Campus PlacementClick Here
✅ InstagramClick Here
✅ FacebookClick Here

Salary For NBC Jaipur Job Vacancy For Freshers :-

  • Salary Stipend :- 10000/-
  • Facility: As per company rules
Required Qualification & NBC Bearings Job Vacancy 2026

Qualification :- ITI Pass Out (Govt & PVT Both)

  • Trades: Electrician, Mechanical, Fitter, Welder, Machinist, Machine Maintenance.
  • अधिक जानकारी के ओफ्फिकल नोटिफिकेशन को देखे।
Required Documents for NBC Jaipur Job Vacancy For Freshers :-

इस जॉब के लिए कौन – कौन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी उन सभी डाक्यूमेंट्स का नाम निचे लिखा गया है।

  1. Latest Resume
  2. Qualification Marksheet
  3. Passport Size Photographs
  4. Aadhar Card & Pen Card
  5. Bank Passbook
  6. अपने साथ सभी Documents की ओरिजिनल एवं सभी की फोटोकॉपी साथ लेकर जाने है इंटरव्यू में।

How to Apply NBC Bearings Job Vacancy 2026

आपको इस जॉब के लिए कैंपस प्लेसमेंट में जाना पड़ेगा, निचे दिए गए लुकेशन पर लेकिन टाइम और डेट को ध्यान दीजियेगा।

  • Date :- 05 January 2026
  • Time :- 10:00 AM
  • Venue :- Gurukul ITI, Mangalam City, Kalwad Road, Jaipur

Note :-

  • यह जॉब बिल्कुल फ्री है इसलिए आप किसी भी व्यक्ति को पैसे ना दे। और ओफ्फिकल नोटिफिकेशन पर दिए फ़ोन नंबर पर कॉल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच है। अगर आपके कैंपस प्लेसमेंट की तारीख खत्म हो गई है तो कॉल न करें।
  • यह प्लेसमेंट ड्राइव केवल राजस्थान के उम्मीदवारों के लिए है।

यह जानकारी (For More Details) Facebook की ऑफिसियल पोस्ट पर आधारित है।

Conclusion :-

NBC Bearings Job Vacancy 2026 फ्रेशर्स के लिए एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद अवसर है, खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने ITI Pass Out किया हुआ है। यह भर्ती Jaipur वाले प्लांट के लिए है और सेलेक्शन कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से किया जाएगा। कंपनी भारत की एक पुरानी और प्रतिष्ठित बेयरिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1946 में हुई थी और NBC Jaipur Job Vacancy For Freshers के लिए अच्छी सैलरी, कैंटीन सुविधा और इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव पाने का यह एक बेहतरीन मौका है।

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तारीख और समय पर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू स्थल पर पहुँचें और ध्यान रखें कि यह भर्ती पूरी तरह फ्री है, किसी को भी पैसे न दें।

Leave a Reply

Discover more from Job Place

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading